Hey guys here you we have publish Cute Shayari in Hindi with beautiful Shayari on Cute Smile there is tremendous Cute Shayari photo. You will not find such Cute Couple Shayari Image Hd anywhere else.
Read it and you will know This is specially designed for you with Cute Shayari For Girl My dear friends here is the best Cute Love Shayari in Hindi for you Hope you like this Thand Love Cute Shayari post.
Cute Shayari
लड़ लिया कर यार,
बस नाराज मत हुआ कर !!
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर मुझे
उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे !!
कोई पागल भी इतना पागल,
नहीं होगा जितना मै हूँ तेरे लिए !!
मेरी एक ही जान है,
और वह मेरी शान है !!
I know I’m not perfect but,
तुम जो आए ज़िन्दगी में बात बन गयी !!
मोहब्बत एक छोटा सा लफ्ज़ है,
पर बयां बहुत कुछ कर जाता है !!
Cute Shayari in Hindi
मै लब हूँ मेरी बात तुम हो,
मै तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !!
गिरफ्तार हु मैं आपके हुस्न के आगे दुआ,
करता हु रब से बस वो जबानत न करा दे !!
बहुत कुछ देख लिया मैंने ज़िन्दगी में,
मगर ज़िन्दगी मुझे सिर्फ तुझमे दिखी !!
तुमने ये सोचा है कभी,
कि सोचता है तुम्हे कोई !!
राहत और चाहत में बस फर्क इतना है,
राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तुम्हारी !!
बस हम नाम नहीं लिख पाते हैं,
बाकी हम लिखते सब तुम पर ही हैं !!
Cute Couple Shayari
तलाश सुकून कि थी,
और मुझे तुम मिल गई !!
हर साल खूबसूरती बढती है तुम्हारी,
जैसे तुम हर दिन और भी जवा हो रही हो !!
जलील होते हुए भी चेहरे पे हसीं थी,
महफिल जो यारों से सजी थी !!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!
सब आदते छोड़ सकता हूँ,
एक तुम्हारे लिए, एक तुम्हारे सिवा !!
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने !!
Shayari on Cute Smile
आप हमारे लिए इतने खास है,
जितना धड़कन के लिए सास है !!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो !!
यूँ तो तेरेने में बहुत माहिर है हम,
फिर भी डूब जाते है तेरे ख्यालों में !!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !!
मरने होंगे लोग आप पर मगर
आपसे मिलकर हम तो जी उठे !!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फ़रमाईश,
हर जन्म तू मिले बस यही मेरी ख्वाईश !!
हमे उम्मीद है की हमारी यह Cute Shayari in Hindi की Post आपको पसंद आई होगी, यदि यह Cute Couple Shayari की Post आपको पसंद आई हो तो इसे अपने Friends के साथ इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करे और हमे Comment में बताये की आपको हमारे द्वारा लाई गई ये पोस्ट कैसी लगी !
हम इससे पहले भी Shayari, Status के बहुत से Post लेकर आये थे आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उनको भी पड़ सकते है धन्यवाद !
Read Also :-